=============================================================
राघोजी भांगरे
०८~नवंबर एक बड़े क्रांतिकारक वीर राघोजी भांगरे की जयंती उनका जन्म ८ नवंबर १८०५में महाराष्ट्र के नगर जिले में अकोले के देवगाव में जन्म हुआ। उनके पिता क्रांतीकारक रामजी भांगरे जो ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ विद्रोह किया उनको काले पानी की सजा दी गई।रामजी के चाचा भी वालजी भांगरे क्रांतिकारक थे।ऐसे क्रांतिकारी परिवार उनका जन्म हुआ।
इनके जन्मदिन के अवसरपर राज्य सरकार ना कोई जयंती मनाती है ओर नाही समाज मनाता है क्योंकी इस देश इतिहास कार ,लेखक जात पात के नाम पर अपने मन में आये क्रांतिकारक को बड़ा दिखाते है।जिसने ऊँगली भीं नही काँटी उनको बडे नायक के रूप से सामने लाया है लेकिन जो सच में बड़े क्रांतिकारक है वो तो सरकारी दफ़तरो में बंद करके उनका इतिहास ही नष्ट कर रहे है। हालही में बहुत कुछ संशोधन सामने आ रहे कुछ सरकारी दस्तावेज में गैझट में राघोजी रामाजी भांगरे (भांगरा)महाराष्ट्र के सबसे बड़े प्रभावी क्रांतिकारक,इतनाही नही बल्कि तुघलक ,बहामनी से लेकर अंग्रेजी शासन के आखरी तक भारत में सबसे प्रभावी शुर ,सबसे ज्यादा समय तक अन्ग्रेजोंसे और शेठ ,साहूकार से लोहा लेनेवाला लंबी लढाई चलाने वाला बंडकरी, शूरवीर,और निडर शुर योद्धा के नाम से ब्रिटिश साहित्यिक ओर ब्रिटिश कॅप्टन पुलिस अधिकारियोने नवाजा गया है।
ये इतने
प्रभावी है के इनके दस्तावेज महाराष्ट्र के सात जिलो में मिलते है जो इनका
संघर्ष ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ ओर देश में एक बड़ा राष्ट्रीय उठाव जो
1857का है उनकी प्रेरणा राघोजी भांगरे से ही है।
जो की उनको
१३अप्रैल१८४८में ठाणे जेल में फ़ासी दी गयी।लेकिन इनका शरीर इतना मजबूत था
की पहली बार फाँसी की डोर ही टूट गयी फिर दोबारा २ मई १८४८लोहे की जंजीर से फाँसी देनी पड़ी।
१८३८ से १८४८ तक अंग्रेज शासन से कड़ा संघर्ष किया इतना ही नही बल्कि इनके
(बंडकरी)बंड के लोग जो इनके विचारों से प्रभावित होके सह्याद्रीके क्षेत्र
में देश की आझादी तक लढे।
राघोजीने ब्रिटिश खजाना कई बार लुटा और गाँव
गाँव में बाट दिया। अंग्रेजोंका साथ दे रहे,शेठ साहूकार मारवाड़ी पर दरोडा
डालकर सम्पत्ती लूटकर शासन कर रहे मारवाड़ीयोंने गाँव गाँव छोडके भाग गए।
कोंकण में एक लूटमार की घटना का आरोप रखकर राघोजी को पकड़ने के लिए
पुलिस अधिकारी अमृतराव भट्ट ने राघोजी की माँ ,समेत पत्नी,और परिवार के
अन्य लोगोंपर अनन्य अत्याचार किये स्रियोंके स्तन को तुमड़ी (पत्रे का
चिमटा) लगाई और पुरुषों के वृषो को तुमड़ी लगाकर राघोजी का गुन्हा कबूल
करवाने ओर राघोजी का पता पूंछके हाल हाल किया लेकिन अपने देश के लिए लढ रहे
बेटे का पता नही बताया।
राघोजी ने अपने क्षेत्र को आझाद घोषित किया
था।जो की छत्रपती शिवाजी राजा के बाद जो स्वराज्य पेशवाई के हात में गया था
उसी समय और यहाँ के नगर,नाशिक,ठाणे, पुणे,रायगड,धुलिया तक यहाँ के आदिवासी
और गरीब जनता से एक लाख सत्तावीस हजार हेक्टर जमीन शेठ,साहूकार और
अन्ग्रेजोंने हड़प कर ली थी राघोजी भांगरे ने क्रांतिकारकोंकी फौज ही खड़ी की
थी।और यहाँ के सब लोग कोळी महादेव,ठाकर ,कोकणा, भिल्ल वारली,कातकरी ये
आदिवासी समाज राघोजी के साथ पूरा सहयोग देते थे जो उस समय एक लाख लोगोंकी
राघोजी ने सभा ली थी।
इस सह्याद्री के क्षेत्र में जो एक लाख सत्तावीस
हजार हेक्टर जमीन छिनी थी वो जमींन राघोजी भांगरे ने छीनकर वापस आदिवासी
और गरीब जनता को बाँट दी ।
इनके बंड में यहाँ के रामोशी ,मराठा बंडकरी
भी शामिल हुये ये बंड सातारा जिले तक पहुंचा जो की शिवाजी राजा के वंशज
सातारा में उनको पदच्युत किया था, छत्रपती प्रतापसिंह को फिर गद्दी पे
बिठाकर अन्ग्रेजों का शासन उखाडकर स्वराज्य निर्माण की कौशिश राघोजी भांगरे
ने की थी।इनका पुख्ता सबूत जो राजा प्रतापसिंह का विश्वासू आत्माराम वाणी
और अंतोबा लोटेकर दोनोही ग्वालियर के शिंदे सरकार का दूत बताकर
मराठे,भिल्ल, रामोशी और महादेव कोळी राघोजी के साथीदार (बंडकरी)योंके साथ
२९जनवरी १८४४ पाडोशी के जंगल पहाड़ में मुलाक़ात की थी।
साहूकार,मारवाड़ी,शेठ जी जमीनदार जो गरीब जनता पर अन्याय कर रहे उनके जमीन
के कागजाद राघोजी ने जला डाले और उन अत्याचारीयोंको शासन भी दिया जो उनके
नाक और कान काँट दिये थे ।
राघोजी स्रियोंका बड़ा सम्मान करते थे।अपनी टोळी के लोगोंको सक्त ताकीद थी,की जुल्म की कोई घटना न होने पाए।
अंग्रेज सरकार को मुल्ख छोड़ने की चेतावनी दी थी,नही तो अंग्रेजोंका
साम्राज्य तबाह कर देंगे।तो ब्रिटिश सरकार ने राघोजी को पकड़ने पर ५००० का
इनाम भी रखा था।
राघोजी को पकड़ने कई बार कॅप्टन मँकिंटोश मुंबई से
पुलिस पलटन लेकर आया था लेकिन जंगल पहाड़ी क्षेत्र में राघोजी के सेना के
सामने पुरे हतबल होते बल्कि ये बंडकरी राघोजीके साथीदार कहाँसे आयेंगे और
उल्टा हमेही मार देंगे ऐसा पुलिस को डर था ।
एक बार राघोजी को पकड़नी
आयी एक पुलिस फलटन एक हजार की हत्यारबंद थी लेकिन अकोले के छोटे गाव में
एक ही रात में एक हजार पुलिस फौज को मारकर कूआ में गाड डाला कुआ माती से भर
दी ऊपर से हाल चलाये खेती जैसा बनाव किया और दूसरी जगह रात में ही दूसरी
नई कुआ खोद डाली ।
अंग्रेज पुलिस राघोजी के नाम से ही काँपते थे।
ये भी नही बल्कि जोतिबा फुले ने जो सत्यशोधक चळवळ शुरू की थी वो राघोजी
भांगरे के कर्मक्षेत्र जुन्नर से की थी जो वहाँ का समाजमन क्रांती के कगार
पर था।जोतिबा ने राघोजी के उठाव, बंड,क्रांति का पूराअध्ययन किया था जो
उनको राघोजी से प्रेरणा मिली है।और जो जोतिबा के साहित्य में इन विचारोंकी
विशेषताऐ सामने आती है।
१८४५ में कुछ लोग फितूर होकर राघोजी और उनके
साथीयोंके बारे में पुलिस से जानकारी दी उस समय उनके विश्वासू साथीदार
देवजी आव्हाड समेत ढ़ेड्सौ से ज्यादा बंड के लोग मारे गए।
उसके बाद भी
कडा संघर्ष रहा सातारा के कुछ लोग बंड में शामिल करने के लिए और सातारा के
स्वराज्य के बारे महत्वपूर्ण बैठक के लिये राघोजी ने वेशांतर करके
पंढरपुर यात्रा में मिलने का प्रयोजन रखा लेकिन पुलिस ने हेर रखे थे और २
जनवरी १८४८अंग्रेज अधिकारी लेफ्टनंट गेल ने नदी के किनारे जाल में पकड़ा उस
समय राघोजी ज्यादा साथियों के साथ नही था।राघोजीने बिनासंघर्ष समर्पण किया।
कोर्ट में अन्ग्रेजोने बिना वकील के देशद्रोह का मुकादमा चलवाया राघोजीने खुद अपनी केस लढी सुनवाई हुई फ़ासी तय हुई।
आखरी समय कोर्ट में बोले थे , " मै देशद्रोही नही कोई चोर लुटेरा नही
फांसी मत दो तुम हमारे देश से चले जाव,मै क्रांतिकारक हूँ,मुझे बंदूक की
गोली से उड़ा दो या तलवार से मेरा सीर कलम कर दो ।
ऐसे आदिवासी वीर राघोजी भांगरे का सह्याद्री का जंगल पहाड़ आज भी गीतों से गुनगुनाता है।
"राघू ने केला बंड या चहुमुलखात"
म्हणून दिसतोय उभा हा सह्याद्री आज दिमाखात ।।
-संकलित
=======================================================================
राणी दुर्गावती
राणी दुर्गावती (ऑक्टोबर ५, १५२४ - जून २४, १५६४) यांचा जन्म प्रसिद्ध राजा चंडेल सम्राट किरत राय यांचे कुटुंबात झाला. कालंजर किल्ला (बांदा, उत्तर प्रदेश, भारत) हे त्यांचे जन्मस्थान होय. महंमद गझनी याला पळता भुई थोडी करणाऱ्या राणा विद्याधर यांचा बचाव करण्यामुळे चंदेल राजघराणे इतिहासात प्रसिद्ध झाले. राणा विद्याधर यांच्या शिल्पकलेवरील प्रेमाची प्रचिती जगप्रसिद्ध खजुराहो मंदिर व कालंजर किल्ल्याकडे पाहून येते. राणी दुर्गावती यांच्या पराक्रमामुळे त्यांच्या वंशपरंपरगात धैर्य व कलाभक्तीच्या परंपरेला आणखी प्रतिष्ठा लाभली.
१५४२ साली, राणी दुर्गावती यांचा विवाह, गोंड राजघराण्यातील राजा संग्राम शाह यांचे सुपुत्र दलपत शाह यांचेशी बऱ्याच संघर्षानंतर झाला. या विवाहामुळे चंडेल व गोंड राजघराणी एकत्र आली. याच कारणामुळे शेर शाह सुरीचा पाडाव करते समयी राणा किरत सिंह यांना आपले जावई दलपत शाह यांचेकडून मदत मिळाली.
शेर शाहच्या मृत्यूनंतर सुजात खान याने माळवा प्रांतावर कब्जा केला. त्याच्यानंतर इ.स. १५५६ मधे त्याचा मुलगा बाज बहादूर गादीवर आला. राज्यकारभाराची धुरा सांभाळताच त्याने राणी दुर्गावतीवर हल्ला केला पण या युद्धात त्याचा दारूण पराभव झाला. या पराभवानंतर बाज बहादूरला गप्प बसण्याशिवाय पर्याय उरला नाही व राणी दुर्गावतीचे नाव अतिशय प्रसिद्ध झाले.
१५६२ मधे अकबर राजाने माळवा प्रांताचा राजा बाज बहादूर याचा पराभव केला व माळवा प्रांत मुघल साम्राज्याखाली आणला. यामुळे आपसूकच राणी दुर्गावतीच्या साम्राज्याची हद्द, मुघल साम्राज्याच्या हद्दीला स्पर्श करू लागली.
रेवा साम्राज्याच्या रामचंद्र राजाचा पराभव करणारा, राणीचा एक समकालिन मुघल सेनापती, ख्वाजा अब्दुल माजिद असफ खान हा अतिश्य महत्वाकांक्षी मनुष्य होता. राणीच्या साम्राज्यातील समृद्धीने हा प्रदेश आपल्या अंकित करण्याची त्याची लालसा बळावली आणि अकबर राजाच्या परवानगीने त्याने राणीच्या राज्यावर हल्ला केला.
राणीला जेव्हा असफ खानच्या आक्रमणाविषयी कळलं, तेव्हा त्यांचे दिवाण ब्योहर आधार सिंह यांनी मुघल सैन्यबलाविषयी पूर्ण कल्पना दिली. मात्र राणीने आपल्या सर्वशक्तीनीशी असफ खानला तोंड द्यायचं ठरवलं. अपमानित जगण्यापेक्षा सन्मानाने मृत्यूला कवटाळणं त्यांना जास्त पसंत होतं.
बचावात्मक लढा देता यावा म्हणून त्या नराई ला गेल्या. या प्रदेशाच्या एका बाजूस गौर व नर्मदा नदी आणि एका बाजूस पर्वतांची रांग होती. हे एक असमान युद्ध होतं. एका बाजूला आधुनिक शस्त्रास्त्रे चालविण्याचे प्रशिक्षण घेतलेल्या सैनिकांचे अफाट सैन्यदळ व दुसर्या बाजूला जुनी हत्यारे चालवणारे अपुरे अप्रशिक्षित सैनिक. राणीचा फौजदार अर्जुन दास युद्धात कामी आला व मग राणीने बचावाच्या या लढाईमधे आघाडी घेतली. शत्रूच्या सैन्याने घाटात प्रवेश केल्यावर राणीच्या सैन्याने त्यांच्यावर हल्ला चढवला. दोन्ही बाजूला काही सैनिक मेले पण राणीचा या युद्धात विजय झाला. घाटात शिरलेल्या मुघल सैन्याचा तिने पाठलाग केला व ती बाहेर आली.
आता राणीने आपल्या सल्लागारांसोबत युद्धनीतीची चर्च केली. राणीचं मत होतं की शत्रूवर रात्री हल्ला करावा म्हणजे तो कमजोर पडेल पण राणीच्या सल्लागारांनी याला नकार दिला. दुसर्या दिवशी सकाळी असफ खानाने अवाढव्य तोफा युद्धासाठी आणल्या. राणी आपल्या सरमन नावाच्या हत्तीवर स्वार झाली आणि युद्धाला सामोरी गेली. तिचा मुलगा राजपुत्र वीर नारायण यानेदेखील या युद्धात भाग घेतला होता. त्याने तीन वेळा मुघल सैन्याची पिछेहाट केली होती पण एके क्षणी तो जखमी झाल्यामुळे एका सुरक्षित स्थळी तो मागे फिरला. या युद्धादरम्यान राणीला देखील एका बाणामुळे कानावर जखम झाली. दुसरा बाण थेट त्यांच्या गळ्यात घुसला व त्यांची शुद्ध हरपली. शुद्धीवर आल्यावर त्यांच्या लक्षात आलं की या युद्धात पराभव अटळ आहे. त्यांच्या माहूताने त्यांना युद्धभूमीवरून परत फिरण्याचा सल्ला दिला पण राणीने तो मानला नाही. त्यांनी आपला खंजिर काढला व स्वत:चे जीवन संपवले. तो दिवस होता २४ जून १५६४. त्यांचा मृत्यू दिन भारतामधे शहीदांचा दिवस म्हणून २४ जूनला साजरा केला जातो. १९८३ साली, मध्य प्रदेश सरकारने राणी दुर्गावती यांच्या स्मरणार्थ जबलपूर युनिव्हर्सिटीचे नामकरण दुर्गावती विश्वविद्यालय असे केले. २४ जून १९८८ ला त्यांच्या पुण्य़तिथीनिमित्त भारत सरकार कडून एक पोस्टाचा स्टॅम्प काढून श्रद्धांजली वाहिली गेली. राणीच्या नावावरून नामकरण झालेली जबलपूर जंक्शन व जम्मूतवी दरम्यान धावणारी ट्रेन दुर्गावती एक्सप्रेस या नावाने प्रसिद्ध आहे.
सौजन्य मायाजाल
=========================================================================तिलका माँझी
(जाबरा पहाड़िया)
▪नाम - तिलका माँझी ( मुर्मू )
▪पिता - सुंदरा मुर्मू
▪परिवार - संथाल
▪जन्म - 1750 मे बिहार भागलपुर निकट तिलकपुर
▪शहीद - 1785 ई. को भागलपुर में फाँसी दी गई.
▪अन्य - इन्हें जाबरा पहाड़िया नाम से जाना जाता है
▪विशेष - 13 जनवरी 1984 को मैजिस्ट्रेट क्लीव लैंड को अपने तीरों से मार गिराया.
▪संग्राम - अंग्रेजी शासन के खिलाफ संग्राम स्वाधीनता संग्राम प्रथम मशाल जलाने वाले तथा भारतीय स्वाधीनता संग्राम के पहले विद्रोह शहीद
▪विश्वविद्यालय - भागलपुर विश्वविद्यालय का नाम तिलका मांझी के नाम पर रखा गया है.
▪संथाल नियम - संथाल परगना बंदोबस्त नियम (SPT Act ) 1872 ई. में लागु हुआ था.
▪अध्याय काल - 1750 से लेकर 1784
▶ इतिहास को दबाया
भारत के इतिहासमें कई क्रांति हुई है, लेकिन जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त इतिहासकारो द्वारा षड्यंत्रपूर्वक इतिहास को दबाया है, या तो तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. इतिहासकार मोगल औरअंग्रेज के खिलाफ हुए युद्धों को ही स्वाधीनता की लड़ाई कहलाते है. जबकि, आर्यों के आक्रमण के बाद जातिवाद के तहत अपने मुलभुत मानवीय हक़-अधिकार खो बैठे भारत के मूलनिवासी आर्यों की जातिवादी व्यवस्था के खिलाफ 3500 साल से लड़ रहे है. भारत में बौद्ध और जैन विचारधारा का उद्भव भी जातिवाद के खिलाफ क्रांति ही थी.
▶ गलत इतिहास लिखा गया
भारत में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भी कई भारतीयों ने आवाज़ उठाई थी, कई युद्ध हुए, कई लोगो की जाने गई. जब सन १८५७ में तत्कालीन भारतीय गवर्नर लार्ड डलहौजी के ‘डाक्ट्रिन ऑफ़ लैप्स’ नियम के तहत सतारा, झाँसी, नागपुर और अवध को कंपनी में जोड़ देने की वजह से इन राज्यों ने विद्रोह किया उसी समय मंगल पांडे नाम के ब्रिटिश सैनिक ने ब्राह्मण होने की वजह से एनफील्ड रायफल की गाय के मांस से लदी कार्ट्रिज का विरोध किया, और ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ बगावत कर दी. इसतरह ही 1857 में कंपनी शासन के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत हुई, जिसे भारत का प्रथमस्वातंत्र्य संग्राम कहा गया.. मंगल पांडे का कोर्ट मार्शल करके 8 अप्रिल 1857 को फांसी दे दी गई. और इतिहासकारों ने उसे भारत के स्वातंत्र्य संग्राम का प्रथम शहीद घोषितकर दिया. जबकि अंग्रेजो के खिलाफ जंग की शुरुआत तिलका मांझी के नेतृत्व में संथाल आदिवासीयों ने सन १७७० में कि थी. तिलका मांझी को भारतीय इतिहासकारों की जातिवादी मानसिकता के कारण इतिहास में कहीं जगह नहीं मिली.
▶ स्वाधीनता संग्राम प्रथम मशाल
भारत में स्वाधीनता संग्राम की प्रथम मशाल सुलगाने वाली बिहार की संथाल परगना, भागलपुर छोटा नागपुर के अंचल की जंगली आदिवासी जातियां भले ही इतिहास के पन्नाे में ना मिलती हो, लेकिन अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला देने वाली इन जातियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इन्हीं आदिवासी जातियों में तिलका मांझी का नाम प्रथम विद्रोही के रूप में लिया जाता है। 1857 के भारतीय स्वाधीनता संग्राम के 90 वर्ष पूर्व अंग्रेजी शासन की बर्बरता के जघन्य कार्यों के विरूद्ध उसने आवाज उठायी थी। उसे महान क्रान्तिकारी का अध्याय-काल 1750 से लेकर 1784 तक माना जाता है।
▶ किशोर जीवन
तिलक मांझी का जन्म बिहार राज्य के भागलपुर के निकट तिलकपुर में एक आदिवासी परिवार मे हुआ था। बचपन से ही वह जंगली सभ्यता की छाया में तीर धनुष चलाता, जंगली जानवरों का शिकार करता। कसरत-कुश्ती करना बड़े-बड़े वृक्षों पर चढ़ना-उतरना, बीहड़ जंगलों, नदियों भयानक जानवरों से छेड़खानी, घाटियों में घूमना उसका रोजमर्रा का काम था। जंगली जीवन ने उसे वीर बना दिया था।
▶ अंग्रेजी सत्ता का अत्याचार
किशोर जीवन से ही अपने-अपने परिवार जाति पर अंग्रेजी सत्ता का अत्याचार देखा था। अनाचार देखकर उसका खून खौल उठता और अंग्रेजी सत्त से टक्कर लेने के लिए उसके मस्तिष्क में विद्रोह की लहर पैदा होती। गरीब आदिवासियों की भूमि, खेती, जंगली वृक्षों पर अंग्रेजी शासक अपना अधिकार किये हुए थे। जंगली आदिवासियों के बच्चों, महिलाओं, बूढ़ों को अंग्रेज तरह-तरह से यातनाएं देते थे।
आदिवासियों के पर्वतीय अंचल में पहाड़ी जनजाति का शासन था। वहां पर बसे हुए पर्वतीय सरदार भी अपनी भूमि खेती की रक्षा के लिए अंग्रेजी सरकार से लड़ते थे। पहाड़ों के इर्द-गिर्द बसे हुए जमींदार अंग्रेजी सरकार को धन के लालच में खुश किये हुए थे। आदिवासियों और पर्वतीय सरदारों की लड़ाई रह-रहकर अंग्रेजी सत्ता से हो जाती थी और पर्वतीय जमींदार वर्ग अंग्रेजी सत्ता का खुलकर साथ देता था।
▶ अंग्रेजो के खिलाफ विद्रोह शुरू
अंततः वह दिन आ गया, जब तिलक मांझी ने बनैचारी जोर नामक स्थान से अंग्रेजी के विरूद्ध विद्रोह शुरू कर दिया। वीर तिलका मांझी के नेतृत्व में आदिवासी वीरों के विद्रोही कदम भागलपुर, सुल्तानगंज तथा दूर-दूर तक जंगली क्षेत्रों की तरफ बढ़ रहे थे। तिलका माँझी द्वारा गांव में विद्रोह का संदेश सखुवा पत्ता के माध्यम से भेजा जाता था| राजमहल की भूमि पर पर्वतीय सरदार अंग्रेजी सैनिकों से टक्कर ले रहे थे। स्थिति का जायजा लेकर अंग्रेजी ने क्लीव लैंड को मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर राजमहल भेजा। क्लीव लैंड अपनी सेना और पुलिस के साथ चारों ओर देख रेख मे जुट गया।
▶ मांझी सेना
हिन्दू मुस्लिम में फूट डालकर शासन करने वाली ब्रिटिश सत्ता को तिलका मांझी ने ललकारा। विद्रोही तिलका मांझी अंग्रेजों के विरूद्ध अपने सैन्य दल के साथ विद्रोह कर उठा।
जंगर तराई मे गंगा, ब्रहम्मी आदि नदियों की घाटियों में मांझी अपनी सेना के साथ अंग्रेजी सरकार के सैनिक अफसरों के साथ लगातार संघर्ष करते-करते मुंगेर भागलपुर, संथाल परगना के पर्वतीय इलाकों में छिप-छिप कर लड़ाई लड़ता रहा। क्लीव लैंड एवं सर आधर कूट की सेना के साथ वीर तिलका की कई स्थानों पर जमकर लड़ाई हुई। तिलका सैनिकों से मुकाबला करते-करते भागलपुर की ओर बढ़ गया। वहीं से उसके सैनिक छिप-छिपकर अंग्रेजी सेना पर अस्त्र प्रहार करने लगे। समय पाकर एक ताड़ के पेड़ पर चढ़ गया ठीक उसी समय घोड़े पर सवार क्लीव लैंड उस ओर आया। मांझी ने बिना किसी देरी के तीर धनुष का निशाना उस पर लगाया। धनुष से छूटा तीर क्लीव की छाती में लगा और वहीं उसका प्रणान्त हो गया। क्लीव लैंड की मृत्यु का समाचार पाकर अंग्रेजी सरकार डांवाडोल हो उठी। सत्ताधारियों, सैनिकों अफसरों में भय का वातावरण छा गया।
एक रात तिलका मांझी और उसके क्रान्तिकारी साथी जब एक उत्सव में नाच गाने की उमंग में खोए थे कि अचानक सरदार जाउदाह ने संथाली वीरों पर आक्रमण कर दिया। इस अचानक हुए आक्रमण से तिलका मांझी तो बच गये किन्तु अनेक देश भक्तवीर शहीद हुए। कुछ को बन्दी बना लिया गया। तिलका मांझी ने वहां से भागकर सुल्तानगंज के पर्वतीय अंचल में शरण ली।
▶ छापामार लड़ाई
भागलपुर से लेकर सुल्तानगंज व उसके आसपास के पर्वतीय इलाकों मे सेनाओं ने मांझी को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया।
वीर तिलका मांझी एवं उसकी सेना को अब पर्वतीय इलाकों में छिप-छिपकर संघर्ष करना कठिन जान पड़ा, अन्न के अभाव में उसकी सेना भूखों मरने लगी। अब तो वीर मांझी और उसके सैनिकों के आगे एक ही युक्ति थी कि छापामार लड़ाई लड़ी जाये। मांझी के नेतृत्व में संथाल आदिवासियों ने अंग्रेजी सेना पर प्रत्यक्ष रूप से धावा बोल दिया।
▶ फांसी
युद्ध के दरम्यान मांझी को अंग्रेजी सेना ने घेर लिया। अंग्रेजी सत्ता ने उस महान विद्रोही देशभक्त को बन्दी बना लिया। अंत में एक वटवृक्ष मे रस्से से बांधकर उसे फांसी दे दी।
भारत को गुलामी से मुक्त कराने के लिए अंग्रेजों के विरूद्ध उसने पहली आवाज उठायी थी, जो 90 वर्ष बाद 1857 में स्वाधीनता संग्राम के रूप में पुनः फूट पड़ी थी।
क्रान्तिकारी तिलका मांझी की स्मृति में भागलपुर में कचहरी के निकट, उनकी एक मूर्ति स्थापित की गयी है, जिसे देखकर उन दिनों की याद ताजा हो आती है जब हम दूसरे के हाथों की कठपुतली बनकर नाचा करते थे। तिलक मांझी भारत माता के अमर सपूत के रूप में सदा याद किये जायेंगे।
तिलका मांझी को भारतीय इतिहासकारों की जातिवादी मानसिकता के कारण इतिहास में कहीं जगह नहीं मिली.
▶ तिलका मांझी चौक
तिलका मांझी जयंती के अवसर पर धनबाद गोविंदपुर रोड पर एनएच 32 पर स्थित गोल बिल्डिंग चौक का नाम अब तिलका मांझी चौक कर दिया गया है। चौक के नामकरण समारोह में वक्ताओं ने राज्य के शहीद म हापुरुषों को अधिक सम्मान दिये जाने की मांग की। कार्यक्रम का आयोजन बाबा तिलका मांझी स्मारक समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायमुनी मुर्मू ने की।
तंट्या भिल्ल
१८७८ ते १८८९ या अकरा वर्षांच्या काळात सावकार-मालगुजारांचा कर्दनकाळ बनलेला तसंच ब्रिटिशांची झोप उडवणारा तंटया भिल्ल सर्वसामान्यांसाठी मात्र तारणहार ठरला होता. महाराष्ट्र-मध्य प्रदेशच्या सीमा भागात निमाड, बेतूल, होशंगाबाद परिसरात तंटया अक्षरश: लोकनायक होता.
0 comments:
Post a Comment